गया जी. प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की 93 वीं जयंती अनुग्रह नारायण रोड स्थित दुबे आश्रम में मनायी गयी. सर्वप्रथम डॉ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम का संयोजन कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठ्ठू ने किया. कार्यक्रम में पार्टी से जुड़े कई अन्य नेता शामिल थे. इन नेताओं ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह विश्व के महान अर्थशास्त्री, विद्वान थे जिन्होंने आजीवन देश-विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में छात्रों को पढ़ाने का भी काम किया. इन नेताओं ने डॉ मनमोहन सिंह को भारतरत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

