पिपरवार. राय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती मनायी. कार्यकर्ताओं ने पंडितजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खलारी मंडल के मंत्री राजू गुप्ता ने स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय को महान चिंतक व कुशल संगठनकर्ता बताया. उन्होंने पंडित जी के मानव एकात्म मानववाद पर चर्चा करते हुए कहा कि पंडित जी मानव प्रगति का अर्थ शरीर, मन, बुद्धि व आत्मा का विकास मानते थे. श्री गुप्ता ने बताया कि वे जनसंघ के अध्यक्ष थे. वे रोजगार सृजन के लिए हर खेत को पानी पहुंचा कर अन्नोत्पादन बढ़ाने के पक्षधर थे. उत्पादन में वृद्धि, उपभोग में संयम और वितरण में समानता पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद के सूत्रधार थे. राजू गुप्ता ने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति कल्याण उनका मूल मंत्र था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके बताये मार्ग पर चलने की अपील की. मौके पर रितेश केसरी, चंद्रशेखर सिंह, जगदीश महतो, तरूण कुमार महतो, टेकलाल महतो, पप्पू ठाकुर रघुनंदन प्रजापति, झब्बु महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

