17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर व भव्य रूप से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय

काठीकुंड में निताई चंद्र मंडल की अध्यक्षता में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई, जिसमें पिछले वर्ष के आय-व्यय की प्रस्तुति पर संतोष व्यक्त किया गया। सदस्यों ने एकमत से इस बार दुर्गा पूजा को और भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया और पूजा समिति को यथावत रखने का निर्णय हुआ। महानवमी की रात भक्ति संगीत का आयोजन कर बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता तथा ग्रामीणों के लिए खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। बैठक में पूजा समिति की जिम्मेदारियां तय की गईं। अध्यक्ष रंजन भगत सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने इस वर्ष दुर्गा पूजा को सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनाने का संकल्प लिया।

प्रतिनिधि, काठीकुंड. दुर्गा पूजा को लेकर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक निताई चंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत हुआ, जिसपर सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार दुर्गा पूजा को और बेहतर व भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा. गठित पूजा समिति को यथावत रखने का निर्णय भी लिया गया. कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए यह सहमति बनी कि महानवमी की रात भक्ति संगीत का आयोजन होगा. इसके अलावा बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता और ग्रामीणों के लिए विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. बैठक में पूजा समिति की जिम्मेदारियां भी तय की गयी. बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष रंजन भगत, उपाध्यक्ष देवाशीष मोदी, कोषाध्यक्ष राजू दत्ता व संदीप कुमार, पर्यवेक्षक रोशन भगत, ग्राम प्रधान शंभू पाल, समाजसेवी गौरीशंकर भगत, रॉबिन लाहा, शिवशंकर भगत, प्रदीप मंडल, उमाशंकर पांडे, दीपक मंडल, गंगा पाल, प्रशांत दत्ता, सुमन मंडल, अभिजीत सुमन, जयंत मोदी, सोहन मंडल, विभूति पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे. बैठक का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ और सभी ने मिलकर इस वर्ष दुर्गा पूजा को सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel