मधेपुरा. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन स्थित राइस मिल में शनिवार को एक मजदूर घायल हो गया था. इलाज के दौरान रविवार को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मनहरा वार्ड संख्या 12 निवासी शिवनंदन यादव के पुत्र जितन यादव के रूप में हुई. सिंहेश्वर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष लवकुश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

