कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा की घटना हुई. घटना गत मंगलवार को निकारीघाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत पंगाशखाली इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार चार बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया. घायल युवक का नाम रेजाउल लस्कर है. वह फिलहालत अस्पताल में चिकित्साधीन है. सूत्रों के अनुसार, लश्कर अपने दोस्त सैफुद्दीन सरदार के साथ बाजार से घर लौट रहा था, तभी अचानक बाइक पर सवार कुछ लोग उनका पीछा करने लगे. आरोप है कि चलते-चलते ही लश्कर पर धारदार हथियार से कई वार किये गये. हमले के बाद आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब रहे. रक्तरंजित हालत में स्थानीय लोगों ने लश्कर को पहले कैनिंग महकमा अस्पताल पहुंचाया. वहां से स्थिति गंभीर होने पर उसे कोलकाता के सीएनएमसी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. घटना की खबर मिलते ही कैनिंग थाने की पुलिस टीम इलाके में पहुंची. फिलहाल मामले को लेकर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान की कोशिश जारी है, ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. दुर्गा पूजा के माहौल में इस तरह की वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

