मुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर प्लेटफॉर्म छह के निर्माण की समय सीमा बीत जाने के बाद अब तक रेलवे से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिल सका है. इसके चलते एक और व्यस्त प्लेटफॉर्म का उपयोग ट्रेनों को चलाने के लिए नहीं हो पा रहा है. इससे यात्रियों व रेलवे दोनों की मुश्किलें बढ़ गई है. यह स्थिति तब बनी है जब त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. एक पूरा व्यस्त प्लेटफॉर्म (संख्या 6) अधूरे निर्माण के कारण जाम रहने से जंक्शन पर भीड़ नियंत्रण व ट्रेनों को समय पर संचालित करना रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. प्लेटफॉर्म की कमी के कारण अक्सर पैसेंजर व लंबी दूरी की कई गाड़ियों के परिचालन में बाधा आ रही है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है, जिसके कारण तकनीकी और सुरक्षा जांच में देरी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

