बेड़ो.
थाना क्षेत्र के पप्पू होटल बेड़ो के मालिक गौतम कुमार उर्फ पप्पू (41) का फांसी पर लटका हुआ शव पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर 3:15 बजे बरामद किया है. शव गौतम के बड़े भाई डब्लू के दुकान के बगल में खुली छत की सीढ़ी के ऊपर रस्सी से लटका मिला है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मंगा कर मामले की जांच करायी है. पुलिस उसकी हत्या अथवा आत्महत्या समेत अन्य पहलू की जांच कर रही है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को रांची भेजेगी. सीढ़ी पर खून बिखरा मिला है. डीएसपी अशोक कुमार राम, थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान और पुलिस के पदाधिकारियों ने कहा कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा. इधर मृतक के पिता मदन राम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. गौतम गुरुवार की रात्रि लगभग सात बजे घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा. उसकी पत्नी सविता देवी, दो पुत्र क्रमशः विशाल, निखिल, बेटी शिल्पी व परिजनों की रो-रो कर हाल-बेहाल है.बेड़ो, गौतम की फाइल फोटो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

