सिमरिया. उपायुक्त कीर्तिश्री जी शनिवार को सिमरिया पहुंची. इस दौरान गोवा कला स्थित जर्जर कौशल विकास प्रशिक्षण भवन का निरीक्षण किया. भवन के कमरा के साथ-साथ खिड़की, दरवाजा का जायजा लिया. भवन में रखे पुआल व वहां पसरी गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की. डीसी ने कहा कि इस भवन का जीर्णोद्धार कर प्रखंड के सीएलएफ को सरसों व रागी प्रोसेसिंग के लिए हस्तांतरण किया जायेगा, ताकि सीएलएफ के कर्मी यहां काम कर आत्मनिर्भर बन सकें. मालूम हो कि कौशल विकास प्रशिक्षण भवन वर्ष 2012 में 36 लाख की लागत से बनाया गया था. भवन में युवक-युवतियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाना था, लेकिन कुछ दिन तक प्रशिक्षण चला. इसके बाद देखरेख के अभाव में भवन जर्जर व खंडहर में तब्दील होता चला गया. मौके पर एसडीओ सन्नी राज, डीएम, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, मुखिया नरेश साव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

