तीन मरीजों को एसकेएमसीच के डेंगू विभाग में किया भर्ती उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच में पांच नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96 हो गयी है. अस्पताल प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है. डेंगू के मरीजाें में मुशहरी के एसकेएमसीएच के पास के जितेंद्र ओझा, मीनापुर के राजेश पुने, मीनापुर टेंगराहा की सूरत देवी, मुजफ्फरपुर के कोही जीवर की पुनीता व मुशहरी जमालाबाद की सविता शामिल हैं. इसकी पुष्टि एसकेएमसीएच उपाधीक्षक डाॅ सतीश कुमार ने की है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इनमें से राजेश, पुनीता व सविता को एसकेएमसीएच के डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है और पर्याप्त दवाएं व प्लेटलेट्स की व्यवस्था रखी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

