बेलदौर. थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के धरक्का सिंह बासा गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला समेत इसके पति एवं भैसूर को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घायलावस्था में परिजनों ने इलाज के लिए उसे पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. इस संबंध में पीड़िता धरक्का सिंह वासा निवासी टुनटुन सिंह के 30 वर्षीय पत्नी प्रेमलता देवी ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता के मुताबिक मंगलवार को करीब 8 बजे सुबह में डायन का आरोप लगाकर बकरी के बच्चे की मामले को लेकर सामाजिक पंचायत करने के बाद दोनों पक्षों को ग्रामीण पंचों ने समझा-बुझा दिया. जब ग्रामीण पंच दरवाजे पर से चले गए तो दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. उक्त मारपीट की घटना में 28 वर्षीय ऋतुराज, 24 वर्षीय अभिमन्यु कुमार, 55 वर्षीय जनार्दन सिंह, 28 वर्षीय अयोध्या उर्फ कारे सिंह समेत आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति शामिल थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
लेटेस्ट वीडियो
डायन का आरोप लगाकर एक महिला को मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत
बेलदौर. थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के धरक्का सिंह बासा गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला समेत इसके पति एवं भैसूर को मारपीट कर घायल कर देने का
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
