किशनगंज बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यालयों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर गुरुवार से हड़ताल पर चले गए है. जिले के परिवहन विभाग में कार्यरत कर्मी भी हड़ताल पर है. हड़ताल से परिवहन विभाग का कुछ कार्य बाधित हो रहा है. परिवहन विभाग में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से इसकी सूचना भी दी है. कर्मियों ने बताया कि हम सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और विभागीय कार्यों को निष्ठापूर्वक निष्पादित कर रहे है. इसके बावजूद, उनकी विभिन्न समस्याओं, जैसे नियमितीकरण, वेतन वृद्धि और अन्य सेवा-संबंधी लाभों का समाधान नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है