प्रेमी ने किया सोशल मीडिया पर वायरल, अब मांग रहा रुपये
शुक्ला रोड की रहनेवाली पीड़िता की नगर थाने में शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुर
शुक्ला रोड की लिव इन रिलेशनशिप में रहनेवाली डांसर को उसका प्रेमी ब्लैकमेल कर रहा है. उसने आपत्तिजनक वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. आरोपी डांसर पर दबाव बना रहा है कि अगर डिलीट करवाना है तो पांच लाख देना होगा. इनकार करने पर उसके साथ-साथ उसकी बेटी को भी ब्लैकमेल करने की धमकी दे रहा है. आरोपी पुरानी गुदरी इलाके का रहनेवाला है.बेहोश कर बनायी थी वीडियाे
पीड़िता का कहना है कि उसके प्रेमी से लगातार धमकी मिल रही है. इस वजह से दोनों मां-बेटी दहशत में जी रहे हैं. नगर थाने की पुलिस तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर पायी है. महिला डांसर का आरोप है कि वह तीन साल से पुरानी गुदरी इलाके के रहने वाले युवक के साथ लिव इन में रहती है. आरोपी शादीशुदा है. उसने डांसर से यह बात छुपाई थी. वह स्टेज शो करती है. आरोपी उसके कमाई पर भी नजर रखता है, टॉर्चर करता है. जब उसने पीछा छुड़ाना चाहा तो युवक ने फोटो व वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. फिर आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना ली. नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

