संवाददाता, देवघर : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा के साथ-साथ खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गयी. इस अवसर पर डीसी ने पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
डीसी ने कहा कि वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मी शालीनता का परिचय दें. उन्होंने साफ कहा कि कानून का पालन कराने के क्रम में आम लोगों से अनुशासनहीन व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाये. जानकारी दी गयी कि सितंबर माह में जिले में 593 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस नियम उल्लंघन के कारण जब्त किये गये हैं. वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.ऑटो चालक खाकी वर्दी और टोटो चालक नीली वर्दी में ही चलायें वाहन
सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को अनिवार्य बताते हुए कहा कि जिले में चलने वाले सभी बड़े वाहनों और शैक्षणिक संस्थानों के वाहनों के कागजात एवं फिटनेस की जांच करने के लिए कहा. बिना वैध कागजात और फिटनेस वाले वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद करने के लिए कहा है. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि जिले में ऑटो चालक केवल खाकी वर्दी और टोटो चालक नीली वर्दी में ही परिचालन करें.यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने पर जोर
शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जनसंख्या और वाहनों की संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना समय की मांग है. इसके लिए नगर निगम, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के बीच बेहतर समन्वय होना जरूरी है. सभी विभागों को मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को आमजनों के अनुकूल और व्यवस्थित बनाया जा सके.समय पर होगी सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्टिंग
बैठक में आइआरएडी और डीएआर पोर्टल पर सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्टिंग को लेकर भी निर्देश दिये गये. डीसी ने डिस्ट्रिक्ट रोल आउट प्रबंधक को आदेश दिया कि जिले में होने वाली हर सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टि समय पर पोर्टल पर दर्ज की जाये, ताकि दुर्घटनाओं की समीक्षा कर भविष्य में रोकथाम के उपाय किए जा सके. बैठक में एसपी सौरभ, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीएफओ अभिषेक कुमार, एसी हीरा कुमार, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, ट्रैफिक डीएसपी, डीएमओ सुभाष रविदास, डीएसइ, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, एनएच व एनएचआई के पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.हाइलाइट्स
शहरी परिवहन, यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी ने दिए सख्त निर्देशवाहन जांच में शालीनता, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

