सिंहवाडा. लालपुर गांव निवासी इन्द्रजीत मणि के दो बचत खाते से साइबर अपराधियों ने करीब 30 हजार रुपये उड़ा लिया. घटना 31 अगस्त की है. पीड़ित ने इसे लेकर सिंहवाड़ा थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि 31 अगस्त की सुबह 9.15 बजे पैसा निकासी करने का मैसेज आया. साइबर अपराधी ने एसबीआइ के बचत खाता से लगातार 4000, 3000 एवं 2999 रुपये की निकासी कर ली. इसके बाद सेंट्रल बैंक के बचत खाते से 19999 रुपये की निकासी यूपीआइ के माध्यम से की गयी. थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

