प्रतिनिधि, मुंगेर मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण वैसी छात्राएं, जिनके नाम सहित अन्य डिटेल में कोई त्रुटि है. उसे ठीक करने को लेकर सरकार के निर्देश पर सभी विश्वविद्यालयों में आवेदन लिया जा रहा है. सोमवार को मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने डाटा को ठीक करने के लिये छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसे लेकर विश्वविद्यालय के नोडल कार्यालय के अंदर और बाहर कई छात्राएं आवेदन जाम करने में लगी रही. नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत वैसी छात्राएं, जिनके नाम, पिता का नाम, पता सहित अन्य किसी प्रकार की त्रुटि है. उसे ठीक करने के लिये पांच सितंबर तक का समय दिया गया है. जिसे लेकर छात्राओं से आवेदन लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा रहा है. उसके त्रुटियों में सुधार कर दिया जायेगा. जिसके बाद छात्राएं योजना के पोर्टल पर जाकर आवेदन करेंगे. इधर सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने के बाद मुख्यमंत्री बालिक (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत त्रुटियों को ठीक कराने के लिये छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हाल यह दिखा कि नोडल कार्यालय में जहां आवेदन करने के लिये छात्राओं की भीड़ लगी रही. वहीं विश्वविद्यालय में जगह-जगह छात्राएं कहीं आवेदन लिखती नजर आयी तो कहीं छात्राएं इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करती दिखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

