वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के ऊपर बिलासी टाउन स्थित एक किराये के मकान में रह रही 18 वर्षीय युवती का शव सोमवार देर रात फांसी के फंदे से लटका मिला. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतका की पहचान बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत सिमरा गांव निवासी रश्मि कुमारी के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी देर रात मकान मालिक को हुई तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. रात में युवती की पहचान नहीं हो पायी थी.
पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन मिला, जिसे मंगलवार दोपहर बाद अनलॉक करने पर उसमें दर्ज एक नंबर पर कॉल किया गया. उस नंबर पर बात करने के बाद पता चला कि वह नंबर युवती की मौसी की है. मौसी से बात करने पर युवती की पहचान रश्मि कुमारी के रूप में हुई. मौसी ने बतायी कि वह भी देवघर में ही रहती है. समाचार लिखे जाने तक मृतका की मौसी अस्पताल नहीं पहुंच सकी है. मकान मालिक से पूछताछ में पता चला कि रश्मि हाल ही में कुछ दिनों से किराये पर रह रही है. मकान लेते समय आधार कार्ड मांगा गया था, लेकिन उसने कुछ दिन में देने की बात कही थी, जो वह बाद में नहीं दे पायी. उसने सिर्फ अपना नाम रश्मि बताया था. बताया जा रहा है कि रश्मि विभिन्न समारोहों में सफाईकर्मी के रूप में काम कर अपना गुजारा करती थी. वह अकेले ही उक्त मकान में रह रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना के एसआF यासीन अंसारी दल-बल के साथ सोमवार देर रात करीब 1:45 बजे सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.पुलिस ने मंगलवार दोपहर बाद पंचनामा कराया मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल पुलिस ने शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखने का निर्णय लिया है, ताकि मृतका के परिजन आकर अंतिम पहचान कर सकें. समाचार लिखे जाने तक युवती के आत्महत्या करने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हाइलाइट्स
*किराये के मकान में रह रही थी बिहार के जमुई की रश्मि कुमारी
*सोमवार देर रात फांसी लगाकर जान देने की आशंका*मोबाइल से मौसी को कॉल कर हुई पहचान*शव 72 घंटे तक सुरक्षित रखवाया गया, कारणों की तलाश में जुटी पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है