संवाददाता,पटना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा इंडिया गठबंधन के आह्वान पर पटना में आयोजित किये जा रहे वोटर अधिकार मार्च में शामिल होने रविवार को पटना पहुंच गये हैं. भाकपा महासचिव का पटना हवाई अड्डे पर राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण, प्रमोद प्रभाकर, संजय कुमार, मिथिलेश कुमार झा, रामलाला सिंह, रौशन कुमार सिन्हा नौजवान नेता सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा कि चुनाव आयोग ने गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) कराकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. जनादेश का मजाक बनाया है. लोकसभा के साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश जैसे प्रदेशों में ‘वोट चोरी’ को अंजाम दिया गया.वोट चोरी के इस शर्मनाक खेल में चुनाव आयोग ने भाजपा का पूरा साथ निभाया है. कहा कि चुनाव आयोग से इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट, पोलिंग बूथ के वीडियो मांगा गया, लेकिन चोरी छिपाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियम ही बदल दिये गये. भाकपा राज्यं सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जत्था एक सितंबर को सुबह नौ बजे जनशक्ति परिसर से निकलेगा और गांधी मैदान पहुंचेगा. जत्था का नेतृत्व भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, राष्ट्रीय सचिव एनी राजा सहित राज्य सचिव मंडल के सदस्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

