19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : स्वच्छता ही सेवा अभियान : डिवाइन पब्लिक स्कूल में निगम ने आयोजित किया स्वच्छता उत्सव

भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम ने शुक्रवार को डिवाइन पब्लिक स्कूल के परिसर में स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया.

संवाददाता, देवघर. भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम ने शुक्रवार को डिवाइन पब्लिक स्कूल के परिसर में स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार व नगर प्रबंधक सतीश कुमार की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और समाज को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना और इसे एक जन-आंदोलन का स्वरूप देना था. कार्यक्रम में शहर के कई विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए. इनमें मातृ मंदिर, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, एमएस शिक्षा सभा स्कूल, सेंट मेरी स्कूल और डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद थे. सभी विद्यालयों से आये विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अपनी कला व प्रतिभा के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया. मौके पर ड्राइंग, निबंध लेखन और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े आकर्षक चित्र बनाये. निबंध लेखन में विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन, कचरा प्रबंधन और साफ-सफाई की सामाजिक जिम्मेदारी पर विचार प्रस्तुत किये. वहीं नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया. निगम के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है. यदि विद्यार्थी अपने परिवार और समाज में स्वच्छता का संदेश लेकर जाते हैं तो आने वाले समय में स्वच्छ देवघर और स्वच्छ भारत का सपना जरूर साकार होगा.अंत में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. नगर निगम ने घोषणा की कि स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रतियोगिताओं में अव्वल आये छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन में नगर निगम के कर्मियों और विद्यालय परिवार का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel