पाराडाइज स्कूल में त्रिदिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन
शिक्षकों ने शिक्षा से अज्ञान का अंधकार भागने का लिया संकल्प
प्रतिनिधि, कुदरा
राष्ट्र का निर्माण कक्षाओं में होता है और इसके निर्माता शिक्षक हैं. शिक्षकों में मूल्यों का विकास आवश्यक है, क्योंकि वही मूल्य वे बच्चों तक पहुंचा सकते हैं. बदलते परिवेश में दायित्व बोध के साथ-साथ आध्यात्मिक साक्षरता भी उतनी ही जरूरी है.उक्त बातें शुक्रवार को प्रखंड के लालापुर स्थित पाराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी डॉ कीर्ति पराशर ने कही. उन्होंने कहा आज संसार परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. खुद को बदले बिना दुनिया को बदलना असंभव है. परिवर्तन की शक्ति हमारे भीतर है और इसका अनुभव आत्मचिंतन व आध्यात्मिक दिनचर्या से ही किया जा सकता है. इसके साथ ही पाराडाइज ग्रुप ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजेज के निदेशक संतोष कुमार ने कहा कि वर्तमान समाज में नैतिक मूल्यों का ह्रास गंभीर चिंता का विषय है. इसे बचाने का एकमात्र उपाय आध्यात्मिक ज्ञान है. उन्होंने कहा कि शिक्षक का सबसे बड़ा धर्म कर्तव्य-बोध है. जब शिक्षक जिम्मेदारी से अपने दायित्व निभाएंगे तभी वे ज्ञान का प्रकाश फैलाकर आने वाली पीढ़ी को सही दिशा दे पायेगे. गौरतलब है कि पाराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी के प्रांगण में आयोजित त्रिदिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया. समापन के अवसर पर शिक्षकों ने एक-एक दीप जलाकर समाज से अज्ञानता और अशिक्षा का अंधकार दूर करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का माहौल शिक्षा-ज्योति और सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर रहा. समापन अवसर पर सभी शिक्षकों ने यह संकल्प लिया कि वे केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं देंगे, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में नैतिकता, संस्कार और आध्यात्मिक दृष्टिकोण का भी समावेश करेंगे. शिविर के समापन समारोह में पाराडाइज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रशासक एसपी. यादव, पाराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी चेनारी के प्राचार्य राजीव रंजन सिंह, पाराडाइज एकेडमी बेलांव के प्राचार्य अभिषेक कुमार सिंह, पाराडाइज किड्स प्ले स्कूल लालापुर के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद सिंह, पाराडाइज आइटीआइ के प्राचार्य विजय कुमार सिंह, इन्द्रा परशुराम सिंह, महिला महाविद्यालय के प्राचार्य संजय तिवारी, इन्द्रा परशुराम सिंह महाविद्यालय बेलांव के प्राचार्य डॉ. विजय कृष्ण समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

