Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) पूर्वी सिंहभूम धनंजय कुमार से मिलकर ट्रैफिक समस्या का निराकरण करने की मांग की. एक-एक समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इसके अलावा इन लोगों ने जिले के यातायात डीएसपी नीरज से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की मांग की. इन लोगों ने मांग की कि वाहन परमिट शुल्क की एक मुश्त पांच वर्षीय राशि जमा करने की अनिवार्यता के कारण आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है. एकमुश्त भुगतान न करने पर जुर्माना (10,000 रुपये) संबंधित लोगों के लिए अत्यधिक बोझिल है, जिससे कई वाहन मालिक एवं चालक संकट में हैं. सड़क पर जगह-जगह वाहन जांच के दौरान पुलिस की चेकिंग प्रक्रिया के कारण वाहन चालकों में भय एवं दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. जांच के नाम पर बेतहाशा फाइन की जा रही है. वाहन जांच के स्थान पर ही ऑनलाइन लैपटॉप से सभी प्रकार के टैक्स, बीमा भरने का व्यवस्था की जाये, जिससे सरकार को राजस्व भी मिले और जनता में दहशत का माहौल नही रहे. बसों में जनप्रतिनिधि, महिलाओं एवं दिव्यांग के लिए सीट अनिवार्य रूप से आरक्षित की जाये, सरकार के पदाधिकारी बसों का भौतिक सत्यापन करें. पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक की छोटी एवं बड़ी व्यवसायिक वाहन का रजिस्ट्रेशन समाप्ति के बाद भी परिवहन टैक्स वसूली का नोटिस विभाग से दी जा रही है. इससे वैसे सभी गरीब और मध्यम व्यवसायिक वाहन मालिक जेल जाने के भय से दहशत में हैं. इस विषय में बकाया टैक्स 25 फीसदी जमा लेकर सेटलमेंट की जाये. इससे व्याप्त दहशत समाप्त हो. बिष्टुपुर बाजार के मुख्य प्रवेश द्वार में ट्रैफिक अनियमितता के कारण भारी जाम लग रही है, जबकि बिष्टुपुर बाजार में इस पर्व के माहौल में लगभग 50 हजार से अधिक लोग बाजार करने पहुंच रहें है, जिससे आम लोग बाजार के मुख्य मार्ग पर वाहन पार्किंग कर देते है. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, राजकिशोर यादव, रियाजुद्दीन खान, ब्रजेन्द्र तिवारी, रइस रिजवी छब्बन, जसवंत सिंह जस्सी, फिरोज खान, रेयाज खान, संजय सिंह आजाद, रजनीश सिंह, गुरदीप सिंह, राजा सिंह राजपूत, सुल्तान अहमद, अमर कुमार मिश्रा, पवन कुमार ओझा, नालनी सिंह, आशीष ठाकुर, सुदर्शन तिवारी आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

