प्रतिनिधि, पाकुड़. देशभर में कांग्रेस संगठन को एक नया रूप देने के लिए संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना व जिलाध्यक्ष का चयन करना है. उक्त बातें शुक्रवार को संगठन सृजन अभियान में पहुंचे पाकुड़ जिला के ऑब्जर्वर व पूर्व सांसद अब्दुल खालेक ने कांग्रेस भवन में कही. उन्होंने कहा कि अभियान गुजरात से शुरू हुआ है. मध्य प्रदेश, हरियाणा में संपन्न हो चुका है. उड़ीसा, झारखंड, पंजाब व उत्तराखंड में अभियान जारी है. इस अभियान के तहत जिलाध्यक्ष का चयन समेत अन्य कार्यों को करना है. बताया कि झारखंड के 25 जिलों में कार्य चल रहा है. 25 जिलों में 25 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर जिले की जनता से परामर्श लिया जा रहा है. जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से एक फॉर्म भी दिया जा रहा है. इच्छुक व्यक्ति अध्यक्ष पद के दावेदार के लिए फॉर्म भर सकते हैं. कहा कि फॉर्म भरने से पहले दावेदार व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका कोई आपराधिक इतिहास ना रहा हो. बताया कि सारी चीज एकत्रित होने के बाद सूची पार्टी के आलाकमान को दी जाएगी. निर्णय के मुताबिक काम किया जाएगा. एक महीने के अंदर जिलाध्यक्ष के चयन का कार्य कर लिया जाएगा. मौके पर पीसीसी ऑब्जर्वर प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, मार्केटिंग बोर्ड चेयरमैन रविंद्र सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, जिला मीडिया प्रभारी मुख्तार हुसैन, सोशल मीडिया चेयरमैन पियारुल इस्लाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

