तोरपा. कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत सोमवार को नगर भवन तोरपा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एआइसीसी सचिव सह संगठन सृजन अभियान की खूंटी जिला पर्यवेक्षक जरिता लैतफलांग ने कार्यकर्ताओं को संगठन सृजन अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताया. उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी भी दी. चुनाव से संबंधित फॉर्म भी कार्यकर्ताओं को दिये गये. उन्होंने कार्यकर्ताओं संग संगठन की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम में मुन्ना सिंह, तोरपा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सलीम तोपनो, नमन तोपनो, परवीन कर, इमरान खान, समरोम तोपनो, तैयब अंसरी, शालिनी आईंद, नामजन तोपनो, जिदन तोपनो, तुरतन तोपनो आदि उपस्थित थे.
एआइसीसी सचिव ने बैठक में सांगठनिक जानकारी दी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

