Darbhanga News: दरभंगा. ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के युवा मोर्चा की ओर से मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक झा का अभिनंदन समारोह रविवार को जीएम रोड स्थित होटल सितायन में किया गया. शुरूआत फेडरेशन के जिलाध्यक्ष पप्पू चौधरी, डॉ उद्धव मिश्र, हेमंत कुमार झा, अभयानंद झा, अखिल भारतीय मिथिला संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा संतोष, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष व कार्यकारी जिलाध्यक्षअक्षय आनंद ने सयुंक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया. मौके पर वक्ताओं ने गरीब तबके के ब्राह्मणों के उत्थान के लिए फेडरेशन के स्तर से प्रयास की जरूरत जतायी. मौके पर पूर्व मुखिया व ऑल इंडिया ब्रह्मांड फेडरेशन के बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल कुमार, रमण झा आदि ने विचार रखे. संचालन शैलेन्द्र कुमार कश्यप, धन्यवाद ज्ञापन रौशन कुमार झा ने किया. इसमें सुदर्शन झा, कुमार अनुराग, गिरीश झा,रविकांत झा, अभिषेक चौधरी, संतोष झा, शंकर झा, विभूति झा, कुणाल पांडे सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

