कुंडहित. भाकपा माले की ओर से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत रैली निकाली गयी. रैली प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा माले कार्यालय से प्रारंभ होकर पुराना बैंक मोड़, कॉलेज मोड़ होते हुए हटिया परिसर पहुंची. हटिया परिसर में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा ने कहा कि मनरेगा की हत्या के खिलाफ सभी ग्रामीण मजदूरों को एकजुट होना होगा. उन्होंने मांग की कि काले कानूनों को रद्द किया जाए, मनरेगा के तहत 200 दिनों का काम सुनिश्चित किया जाए, दैनिक मजदूरी 600 रुपये की जाए व मजदूरों के लिए 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार श्रम संहिताएं मजदूर विरोधी है. इन कानूनों से काम के घंटे तो बढ़े हैं, लेकिन मजदूरों के अधिकार कमजोर हुए हैं. मौके पर ममता राणा, आशा मिर्धा, सचिन राणा, भीम बाउरी, सीता कर्मकार, लखिंद्र मिर्धा, बाबन टुडू, गुलाम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

