जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को गणित दिवस सह क्रिसमस डे मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने महान गणितज्ञ डॉ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने विद्यार्थियों को गणित के महत्व के बारे में बताया. जीवन में परिश्रम, लगन और नवाचार को अपनाने के लिए प्रेरित किया. वहीं विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज की भूमिका निभाकर सभी का मन मोह लिया. बच्चों के बीच उपहार वितरित किए गये. विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य प्रस्तुत किया. गणित विषय के शिक्षक नीना एवं दीक्षा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. गणित दिवस की सार्थकता को सरल ढंग से समझाया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद साह, ज्योति प्रसाद, कमाक्षी यादव, शिक्षक राम स्वरूप पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

