पिपरवार. भाड़ा कटौती के विरोध में डंपर मालिकों ने गुरुवार को छह घंटे तक कोयला ढुलाई ठप करा दिया. इससे सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई करनेवाले हाइवा डंपर की पीपल चौक, बचरा में डंपरों की लंबी कतार लग गयी. डंपर मालिकों की शिकायत थी कि उन्हें एग्रीमेंट के अनुसार कोयला ढुलाई के लिए प्रति ट्रिप 1130 रुपये का भुगतान किया जाता था. पर, अब पेटी कांट्रेक्टर्स भाड़ा में कटौती कर रहे हैं. कोयला ढुलाई रुकने के बाद जय अंबे रोड लाइन लिमिटेड कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर्स डंपर मालिकों के साथ बैठक की. बैठक में डंपर मालिक अपनी मांगों पर अड़े रहे. बाद में पेटी कंट्रेक्टर्स ने डंपर मालिकों को 64 रुपये प्रति टन कोयला ढुलाई का प्रस्ताव दिया. जिस पर डंपर मालिक सहमत हो गये. इसके बाद दोपहर तीन बजे पुन: कोयला ढुलाई शुरू हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

