समागरणालय सभागार में हुई सहकारी विकास समिति की बैठक प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा समाहरणालय सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सहकारिता से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में मत्स्यजीवी एवं दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के गठन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति और पंचायत स्तर पर सहकारिता को मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई. डीडीसी मिश्रा ने कहा कि सहकारिता ग्रामीण समृद्धि की आधारशिला है और इसके सशक्तिकरण से किसानों, वन उपज उत्पादकों और स्थानीय समुदायों की आजीविका मजबूत होगी. उन्होंने पारदर्शिता और कार्य में गति लाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये. बैठक में लिए गये अन्य निर्णय बैठक में धान अधिप्राप्ति व बैंक गारंटी, एमपीसीएस को सीएससी व झारसेवा आइडी से जोड़ना, निर्माणाधीन गोदामों की स्थिति अद्यतन करना, चयनित एमपीसीएस को इपैक्स घोषित करना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना, उर्वरक लाइसेंस की उपलब्धता और एमपीसीएस में बैंकिंग प्रणाली सुदृढ़ करने जैसे विषयों पर निर्णय लिया गया. 2500 एमटी क्षमता वाले गोदाम के लिए भूमि चयन, सौर ऊर्जा चालित कोल्डरूम निर्माण, डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देना और अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के सफल आयोजन से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

