Dhanbad News: सीएमएसआइ (सीआइटीयू) ने मजदूरों को दुर्गा पूजा में एडवांस के रूप में एक लाख रुपया देने की मांग को लेकर बुधवार को इसीएल की खुदिया कोलियरी व सेंट्रलपुल साईडिंग में प्रदर्शन किया. यूनियन के क्षेत्रीय संयोजक गणेश धर ने कहा कि कोयला श्रमिकों का बोनस को लेकर बैठक न्यायालय के आदेश के बाद स्थगित कर दिया गया. इससे अब बोनस की संभावना नहीं के बराबर है. इसलिए हमारी यूनियन कोल इंडिया प्रबंधन से मजदूरों को दुर्गा पूजा में एडवांस एक लाख रुपये देने की मांग कर रही है. मौके पर संजय पालित, जयदेव पात्रा, परेश माजी, जीवन घोष, भगवान बेहरा, सुदन सहिस, सुनी माजी, योगेश भुईयां, दुखन मियां, इस्लाम मियां, साधन गोराईं, परेश गोप, नंदलाल चौहान, रामलोचन चौहान, सरोज चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

