संवाददाता, पटना
उपभोक्ताओं की सुविधा और जागरूकता के उद्देश्य से 25 सितंबर से एक अक्तूबर तक दोनों वितरण कंपनियों द्वारा राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न स्तरों पर शिविरों का आयोजन कर लोगों को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत मिल रही 125 यूनिट निःशुल्क बिजली तथा बिजली से संबंधित सेवाओं की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. ऊर्जा सचिव ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि 25 सितंबर को राज्य के सभी प्रखंड स्तर पर शिविर आयोजित किये जायें. शिविरों में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी, बिल विवाद का निबटारा, बिल सुधार, नए कनेक्शन की प्रक्रिया, शिकायत निवारण, विद्युत सुरक्षा और उपभोक्ता अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिले और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो, यह सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है.
16 सितंबर से जागरूकता अभियान
वहीं, 26 सितंबर से 28 सितंबर तक सभी गांव, टोले और मोहल्लों में मोबाइल वैन और माइकिंग के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जिसमें उपभोक्ताओं को विद्युत सुरक्षा, योजनाओं की जानकारी और साइबर ठगी से बचाव संबंधी संदेश भी दिए जायेंगे. 26 सितंबर को सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय स्तर पर उपभोक्ताओं को विषयगत सामग्री, पैम्पलेट और मुख्यमंत्री का संदेश उपलब्ध कराया जायेगा. 27 सितंबर को सभी जिला मुख्यालय एवं विद्युत आपूर्ति मंडल कार्यालयों में शिविर लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि 125 यूनिट निःशुल्क बिजली वाले लगभग 50 से 100 उपभोक्ताओं को बिल वितरण किया जाये.
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जागरूक होंगे लोग : सचिव ने कहा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के विषय में भी लोगों को जागरूक करें. राज्य सरकार की ओर से सभी कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं के छतों पर निःशुल्क सौर संयंत्र लगाये जायेंगे. शिविर के दौरान इसके लिए भी उपभोक्ता आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

