13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी, सबका सहयोग जरूरी : डीसी

जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार के नेतृत्व में एवं डीडीसी संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग की मौजूदगी में स्वच्छता रैली निकाली गयी.

चाईबासा.

जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार के नेतृत्व में एवं डीडीसी संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग की मौजूदगी में स्वच्छता रैली निकाली गयी. इस दौरान पोस्ट ऑफिस चौक से स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया गया. सबसे पहले वरीय पदाधिकारियों ने स्वच्छता को अपनाने एवं समाज को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. इसके बाद सबके संयुक्त सहयोग से स्वच्छता श्रमदान के माध्यम से सदर बाजार में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जन भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को प्रभावी बनाना है. अपने आसपास के लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करना है. इस मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के चाईबासा व चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता, चाईबासा नगर परिषद की प्रशासक, 174 सीआरपीएफ बटालियन के पदाधिकारी व जवान शामिल हुए.

स्वच्छता किट की उपलब्धता से स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र स्वच्छ रहेंगे : मुख्य महाप्रबंधक

गुवा.

गुवा अयस्क खान के सीएसआर विभाग ने गुरुवार को अपने सभी 18 सीएसआर गांवों में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया. इस पहल का नेतृत्व कमल भास्कर, मुख्य महाप्रबंधक (खान), जीओएम ने किया और कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) के मार्गदर्शन में हुआ. सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छता किट, डस्टबिन, बाल्टी, झाड़ू, हार्पिक, फिनोल, मग, तौलिए, डस्टर, हैंडवॉश और डिस्पेंसर वितरित हुईं. इसका उद्देश्य शिक्षा के साथ बच्चों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना व ग्रामीणों और बच्चों में स्वच्छता की आदत डालना है. स्वच्छता किट की उपलब्धता से न केवल स्कूल और आंगनवाड़ी स्वच्छ रहेंगे, बल्कि बच्चों को भी स्वच्छता का महत्व समझाने में मदद मिलेगी. इससे बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel