बांका. कृषि विज्ञान केंद्र बांका में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें भाजपा नेता रीपुसूदन सिंह सहित केवीके समन्वयक ब्रजेंदु कुमार, डाॅ संजीत कुमार सहित अन्य वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सबों ने अपने-अपने हाथों में झाडू लेकर केवीके परिसर की साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया. भाजपा नेता ने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी 2 अक्तूबर तक चलेगी. जिसमें सबों की सहभागिता जरूरी है. इसमें स्वच्छ वातावरण के साथ साथ स्वच्छ पर्यावरण व सकारात्मक ऊर्जा के प्रति जनमानस को जागरूक किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

