प्रतिनिधि, चांद
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2025 के तहत चांद प्रखंड मुख्यालय में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद मोहम्मद हदीद खान और संचालन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार ने किया. एक दिन, एक घंटा, एक साथ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के दौरान प्रखंड मुख्यालय में काफी संख्या में मौजूद होकर स्वच्छता कर्मियों, पर्यवेक्षक, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय की साफ सफाई की और लोगों से भी अपील की कि सभी लोग मिलकर अपने आस पास साफ-सफाई रखें. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक ललन राम, प्रदीप मौर्य, प्रधान बिंद सहित स्वच्छताकर्मी अजीत कुमार पाल, आकाश कुमार, राजू कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में पर्यवेक्षक, स्वच्छताकर्मी, जनप्रतिनिधि और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद मोहम्मद हदीद खान व प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 17 सितंबर से दो अक्टूबर 2025 तक प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

