प्रतिनिधि, चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में व्यावसायिक विवाद को लेकर दो कपड़ा व्यावसायियों में जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट के दौरान एक ही पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में इरफान शाह, रिजवान शाह और साहिल शाह बताये जाते हैं. गंभीर रूप से घायल इरफान शाह को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया. जबकि रिजवान और साहिल को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां तीनों का इलाज अभी भी चल रहा है. चैनपुर थाने में आवेदन देकर घायलों के पिता नूर मोहम्मद शाह ने बताया कि चैनपुर बाजार में उनकी एक कपड़े की दुकान है, जहां उनके पुत्र रिजवान, इरफान और साहिल शाह दुकान चलाते हैं. आवेदन में उन्होंने बताया है कि जब उनके पुत्र दुकान बंद कर रहे थे, तभी उनकी दुकान के सामने कपड़ा की दुकान चलाने वाले जोखु शाह, राजा शाह, गुलशेर शाह और शमशेर शाह हाथ में लाठी- डंडा, हॉकी और गंडासा लेकर पहुंचे और हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि इरफान के सिर पर गंडासे से उन लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. उन सभी ने उनके दो अन्य पुत्रों के साथ भी मारपीट की, जिससे उन्हें भी गंभीर चोट आयी है. आवेदन में उन्होंने बताया कि अन्य लोगों के सहयोग से घायल पुत्रों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से इरफान को वाराणसी रेफर कर दिया गया और दो अन्य पुत्रों का भभुआ में इलाज चल रहा है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

