ePaper

hajipur news. सफाईकर्मियों की हड़ताल से बिगड़ी शहर की सूरत

26 Sep, 2025 7:16 pm
विज्ञापन
hajipur news. सफाईकर्मियों की हड़ताल से बिगड़ी शहर की सूरत

कचहरी रोड, थाना चौक, अस्पताल रोड आदि में लगा कचरे का ढेर, दुर्गा पूजा के पहले से ही मानदेय देने की मांग पर अड़े सफाईकर्मी

विज्ञापन

हाजीपुर.

शहर के सफाईकर्मियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. शुक्रवार को कचरे का उठाव नहीं होने के कारण राजेंद्र चौक, गांधी चौक, कचहरी रोड, गुदरी बाजार, अस्पताल रोड समेत सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर कचरे का अंबार लग गया है. सड़कों पर कचरा फैले रहने से न केवल आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि दुर्गंध से लोग परेशान रहे. अभी इन दिनों बाजारों में दुर्गा पूजा को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है और चौक-चौराहों पर भव्य पंडाल का निर्माण चल रहा है. ऐसे में चारों ओर फैले कचरे से माहौल और खराब हो रहा है. नवरात्र के बीच इस हड़ताल से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. विभिन्न चौक चौराहे पर लगे कचरे से लोग परेशान हैं.

नियमित रूप से नहीं दिया जाता है मानदेय

इस संबंध में सफाईकर्मी साजन मल्लिक ने बताया कि हमारा मेहनत का पैसा सही समय पर नहीं मिलता है. एक महीना पूरा होने पर दूसरे महीने में कभी 10] तो कभी 15, तो कभी किसी और दिन पैसा दिया जाता है. अभी चार दिन पूर्व से पिछला बकाया देने की मांग की जा रही थी, लेकिन मुंशी आज-कल कहते हुए टाल दे रहे थे. ये एक दिन का मामला नहीं है, बल्कि हमेशा यही होता है. इन्होंने बताया कि शहर की सफाई नहीं हो या शहर में कचरा पड़ा रहे यह हम सफाई कर्मी कभी नहीं चाहेंगे. लेकिन हमारे साथ ना तो सम्मान से बात किया जाता है और ना ही सही समय पर हमारा वेतन दिया जाता है.

वहीं शहर में सड़क पर कचरा फैले होने के कारण लोगों को वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. घर घर कचरा उठाव भी शुक्रवार को नहीं हो सका. लोगों का कहना है कि पूजा को लेकर बाजारों ने भीड़ है, जल्द ही हड़ताल समाप्त कराई जाय. अगर सफाईकर्मियों की हड़ताल ऐसे ही रही तो दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं को मुश्किलों से गुजरना होगा.

क्या कहते हैं जिम्मेदार

सफाई कर्मचारियों ने अचानक हड़ताल कर दिया है. हर माह की 10 तारीख को उन्हें मानदेय दिया जाता है. लेकिन कर्मचारियों ने अचानक शुक्रवार को ही वेतन देने की मांग की. एजेंसी ने सोमवार तक वेतन भुगतान करने की बात कही, लेकिन सफाईकर्मी अचानक काम छोड़कर हड़ताल पर चले गये हैं.

अतुल श्रेष्ठ, सचिव, पाथ्या एनजीओ B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
KAIF AHMED

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें