पिपरवार.
डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में एजिंग विद डिग्निटी अभियान के तहत बच्चों को बुजुर्गों का सम्मान करने की शपथ दिलायी गयी. प्राचार्य अभिलाषा कुमारी ने परिवार व समाज में बुजुर्गों की अहमियत बताते हुए उनके प्रति संवेदनशील होने व आदर देने की सीख दी. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के पास ज्ञान व अनुभवों का खजाना होता है. इसलिए अपने परिवार व समाज के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान, प्यार व देखभाल करना जरूरी है. प्राचार्य ने बच्चों को जरूरत पड़ने पर बुजुर्गों से ज्ञान व अनुभवों को प्राप्त करने को कहा. साथ ही समाज में बुजुर्गों के साथ होनेवाले किसी भी दुर्व्यवहार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

