13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का दिया गया भरोसा

जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया.

जनता दरबार में 50 से अधिक लोगों ने डीसी के समक्ष रखी समस्याएं संवाददादा, जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान 50 से अधिक फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी शिकायतें व समस्याएं रखी. इसमें आपसी विवाद, जमीन विवाद, मारपीट, मंईयां सम्मान योजना, नया ट्रांसफर लगाने, आवास, चयन के बाद भी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका पद पर नियुक्ति नहीं देने, कन्यादान योजना का लाभ नहीं मिलने, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, गांव में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने, गरीब लाचार महिलाओं को राशन नहीं मिलने, विद्यालय में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति देने आदि से संबंधित मामले थे. इस सभी समस्याओं को उपायुक्त ने क्रमवार सुना. अग्रेतर कार्रवाई के लिए आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किया. कई समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया, जनता दरबार में कुछ बच्चों ने विद्यालयों में शिक्षकों के नहीं रहने से पठन-पाठन में हो रही कठिनाइयों से उपायुक्त को अवगत कराया. बताया कि विद्यालय में एक ही शिक्षक है, जिनसे उनका सिलेबस भी पूरा नहीं होता है. उपायुक्त ने बच्चों को अपने विद्यालय जाकर पढ़ाई करने व विद्यालय में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का भरोसा दिलाया. कुछ ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर जल जाने एवं दुर्गा पूजा को देखते हुए जले ट्रांसफॉर्मर बदलने की फरियाद लगाया. इस पर डीसी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं राशन कार्ड की समस्या, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया. आंगनबाड़ी में सेविका-सहायिका पद पर चयन होने के बाद भी 3 माह से नियुक्ति नहीं मिलने की फरियाद लेकर एक महिला अपने परिजनों संग उपायुक्त से मिलने पहुंची. डीसी ने तुरंत संबंधित कर्मी को बुलाकर मामले की जानकारी ली एवं जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अकारण लोगों को परेशान करना बंद करें, लाभुकों की समस्या को सुने. सभी कार्यों को निष्ठापूर्वक करें. वहीं एक गरीब व लाचार महिला ने बताया कि उसका राशन कार्ड तक नहीं बना है. खाने-पीने में काफी परेशानी हो रही है, भूखे मरने की स्थिति आ गई है. डीसी ने आपूर्ति विभाग से महिला को नये ग्रीन राशन कार्ड से जोड़ने के साथ 50 किलोग्राम चावल, 2 किलो दाल, नमक, 5 किलो आलू, 2 किलो सरसों तेल, चीनी आदि ऑन स्पॉट उपलब्ध कराया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, डीएसओ क्यूम अंसारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel