रामगढ़. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में सांसद मनीष जायसवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा लागू किये गये नये जीएसटी स्लैब को लेकर बैठक की. इसकी अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी ने की. बैठक में जीएसटी स्लैब के फायदों पर व्यापारियों, बुद्धिजीवियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट व जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गयी. सांसद श्री जायसवाल ने कहा कि हर घर की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी-टू की दर लागू होने से आम लोगों की बड़ी बचत हो रही है. उन्होंने स्वदेशी अपनाओ, देश को समृद्ध बनाओ की बात कही. जीएसटी से पहले कई तरह के टैक्स और वैट अधिकतम 28 प्रतिशत तक थे. जीएसटी ने इस लचर व्यवस्था को समाप्त कर दिया है. अब केवल दो स्लैब पांच व 18 प्रतिशत रह गया है. यह सरकार द्वारा आम नागरिकों के खर्च को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है. बैठक का संचालन राजू चतुर्वेदी व धन्यवाद ज्ञापन चेंबर उपाध्यक्ष अमरेश गणक ने दिया. मौके पर मनोज कुमार चतुर्वेदी, इंदरपाल सिंह सैनी, प्रदीप कुमार सिंह, मंजी सिंह, अनूप कुमार सिंह, राजू चतुर्वेदी, विमल बुधिया, विनय कुमार अग्रवाल, अमित साहू, विवेक अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, राहुल जैन पाटनी, अभिजीत कुमार, बाल किशन जलान, रमेश बौंदिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

