चाईबासा. जिला समाहरणालय में उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित रेणु की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक हुई. इसमें विधि व्यवस्था संधारण को लेकर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी धार्मिक स्थलों, पूजा पंडालों, विसर्जन मार्गों व घाटों का नियमित अवलोकन करें. पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखें. पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना जरूरी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहचान पत्र के साथ स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे. पंडालों में महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार होना जरूरी है. सोशल मीडिया संचालकों- ग्रुप एडमिन को भ्रामक संदेश डालने वालों को ग्रुप से हटाने के लिए सूचित करें. जिला सहित अनुमंडल मुख्यालयों में कंट्रोल रूम का सुचारू रूप से संचालन करें. विसर्जन जुलूस को ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने का प्रबंध करें.
जलापूर्ति व बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखें
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को सतर्कता के साथ विद्युत प्रवाह को जारी रखने, किसी भी आपात सेवा के लिए प्रमंडल क्षेत्र में कंट्रोल रूम संचालित कर समस्याओं का त्वरित निदान करने का निर्देश दिया. पंडालों में विद्युत व्यवस्था सुचारू रखें. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा व चक्रधरपुर को जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखने के अलावा पाइपलाइन के लीकेज को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. चाईबासा-चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. सड़कों के गड्ढों को हर हाल में भरने का निर्देश दिया. विशेष तौर से विसर्जन मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने निर्देश दिया. इसके अलावा सिविल सर्जन को सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन व्यवस्था के लिए मेडिकल टीम का गठन करने, स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल ऑफिसर और कर्मियों को रोस्टर वाइज प्रतिनियुक्त करने तथा आपात स्थिति में एंबुलेंस सेवा को सुचारू बनाए रखने का निर्देश दिया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया.
बैठक में ये रहे उपस्थितबैठक में डीडीसी संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ सुशांतो माझी, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग, विद्युत प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, चाईबासा, चक्रधरपुर नगर परिषद के प्रशासक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

