डी 29 एमडीडीएम कॉलेज में आयोजन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में संगीत विभाग के तत्त्वावधान में महिषासुर मर्दिनी कार्यक्रम आयोजित हुआ. शुभारंभ प्राचार्य डॉ अलका जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. कहा कि महिषासुर मर्दिनी शक्ति की देवी हैं, जिनकी शक्ति हमें अत्याचार व अनाचार को खत्म करने के लिए चाहिए. स्नातकोत्तर संगीत विभागाध्यक्ष डॉ स्वस्ति वर्मा ने कहा कि संगीत भारत की आत्मा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. शिवांशी श्रुति ने ””जय मां शैल सुते”” का गायन किया, जबकि तन्नू ने ”” हे गिरिनंदिनी”” गायन पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया. शिवांगी, निशा लक्ष्मी, राखी, सिद्धि व मुस्कान ने मिलकर ”” जगदम्बा घर में दियरा”” भजन से समां बांध दिया. तनु, सुहानी, शुभांगी, डाॅली, कंचन व आरुषि ने डांडिया किया. इस अवसर पर डॉ विनीता झा, डॉ किरण झा, डॉ निशिकांति सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

