हंटरगंज. बालू के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया.इस दौरान बालिका उच्च विद्यालय के पीछे नदी से अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने किया. जब्त ट्रैक्टरों को थाना परिसर लाया गया. साथ ही इसकी जानकारी जिला खनन विभाग को जानकारी दी गयी. अभियान में एएसआई अजय महतो के अलावा पुलिस बल के कई जवान शामिल थे. बता दें कि प्रखंड के बालू माफिया सक्रिय हैं, जो लगातार नदी से बालू का उठाव कर रहे है और अधिक कीमत पर बेचकर मालामाल हो रहे है. वहीं सरकार को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. नियमित कार्रवाई नहीं होने से बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

