उधवा
प्रखंड की उत्तर पलासगाछी पंचायत अंतर्गत बरकत मोड़ स्थित बहुडुब्बी नदी पर बना चचरी पुल शुक्रवार की सुबह अचानक टूटकर गिर गया. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार सुबह के समय रोज की तरह लोगों का आवागमन हो रहा था. इसी दौरान पुल का एक हिस्सा ओवरलोड होने के कारण टूट गया, जिससे पुल पर मौजूद मोटरसाइकिल सवार युवक, महिला समेत कई लोग नदी में गिर पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पास के गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु होने के कारण बड़ी संख्या में लोग जनाजा और मिट्टी देने जा रहे थे. भीड़ अधिक होने से चचरी पुल पर दबाव बढ़ गया. पुल का एक हिस्सा अचानक ध्वस्त हो गया. हादसे में युवक के हाथ फ्रैक्चर होने की आशंका है, जबकि अन्य कई लोगों को चोटें आई हैं. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए नदी में गिरे सभी लोगों को निकाला. मोटरसाइकिल से इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक में भेजा. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

