कार्यक्रम में उपस्थित लोग. Dhanbad News: बच्चों को रुचि के अनुरूप कैरियर चुनने की दी गयी सलाह Dhanbad News: वैली पब्लिक स्कूल पतलाबाड़ी में बुधवार को करियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान 10वीं व 12वीं के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. स्कूल के निदेशक वासुदेव महतो व वाइस प्रिंसिपल विक्रम प्रमाणिक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके भविष्य के विकल्पों के प्रति जागरूक करना व सही दिशा प्रदान करना है. इस दौरान स्व-मूल्यांकन, कैरियर विकल्प ( जेईई, एनईईटी, एमबीए, यूपीएससी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता), सीयूईटी, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं नई शिक्षा नीति 2020 से संबंधित जानकारी दी गयी. उन्होंने बच्चों को उनके कौशल व रुचि के अनुरूप कैरियर चुनने की सलाह दी. मौके पर संजिदा परवीन, चंदन गौराईं, चंदन मिश्रा, ममता पटनायक, मो इरशाद अंसारी, दिनेश दत्ता, उत्तम दास, अभिजीत बनर्जी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

