संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र करेंगे कॉलेज का चयन, 18 नवंबर तक समय उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में संचालित चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड काेर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वायस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हाे गयी है. विवि की ओर से सात से 18 नवंबर तक का समय दिया गया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में सफल अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही काॅलेज का चयन करेंगे. पहले चरण का काॅलेज आवंटन 20 नवंबर काे किया जायेगा. इसमें शामिल अभ्यर्थी 21 से 25 नवंबर तक तीन हजार शुल्क जमा करके सीट आरिक्षित करायेंगे. इसके बाद 26 से 28 नवंबर तक पेपर वेरिफिकेशन व एडमिशन के लिए समय दिया गया है. चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के लिये आयोजित प्रवेश परीक्षा में 74 फीसदी यानी 3732 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. परीक्षा में 5077 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि सात हजार से अधिक अभ्यर्थियाें ने आवेदन किया था. परीक्षा में शामिल 1345 अभ्यर्थी असफल रहे. विवि के चार काॅलेजाें में निर्धारित 400 सीटाें के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

