Jamshedpur news.
छोटागोविंदपुर स्थित खखड़ीपाड़ा में सरकारी जमीन पर निर्माणाधीन विश्वरंजन कुमार सिंह का मकान पर जमशेदपुर अंचल प्रशासन ने बुधवार को बुलडोजर चलाकर तोड़ने की कार्रवाई की गयी. गोविंदपुर रेलवे फाटक के समीप मौजा खखड़ीपाड़ा, थाना नंबर 1193, खाता नंबर 239, प्लॉट संख्या 525, रकवा 40 गुणा 50 फीट जमीन पर अभी मकान का निर्माण जारी था, जबकि पूर्व में अंचल प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान निर्माण को रोकने के लिए नोटिस दिया था. इतना ही नहीं, छोटागोविंदपुर थाना में अतिक्रमणकारी के विरुद्ध सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत भी की थी, लेकिन अतिक्रमणकारी के स्तर से निर्माण नहीं रोका जा रहा था. अंतत: अंचल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमणकारी के विरुद्ध जेपीएलइ वाद दायर किया. फिर उक्त निर्माणाधीन अवैध संरचना को तोड़ने का फैसला जेपीएलइ वाद में किया. बुधवार को हुए यह कार्रवाई बलवंत सिंह के नेतृत्व में की गयी. एक घंटे में यह कार्रवाई पूरी हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

