13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवैधानिक अधिकार के लिए बीएसपी नेताओं ने किया जागरूक

बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में रविवार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बैठक का आयोजन किया गया.

वजीरगंज. बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में रविवार को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह बसपा के प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक होना अनिवार्य है.उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी संविधान का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन नहीं हो पाया है, जिसके कारण बहुजन समाज के लोग बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के 20 वर्षों के शासन में भूमिहीन परिवारों को महज तीन डिसमिल जमीन तक नहीं मिल सकी. जबकि उत्तर प्रदेश में मायावती के मुख्यमंत्री रहते साढ़े सात लाख एकड़ जमीन गरीबों के बीच बांटी गयी थी. बैठक को जिला अध्यक्ष अनंत कुमार, जिला महासचिव अभय कुमार चौधरी, जिला प्रभारी सुबोध कुमार दास, विधानसभा प्रभारी एसके प्रधान, विधानसभा महासचिव कमलेश पासवान ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजू रविदास ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel