धनबाद से बिहारशरीफ ले जायी जा रही थी शराब कैप्शन-जांच चौकी पर शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज व उत्पाद बल. प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर गुरुवार की अहले सुबह झारखंड से आ रही एक यात्री बस पर सवार होकर ट्रॉली बैग समेत अन्य चार बैगों में भरकर 335 टेट्रा पैक शराब ले जा रहे दो लोगों को उत्पाद बलों ने गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जांच के क्रम में उत्पाद एएसआई कैलाश पासवान ने एक बस पर सवार दो लोगों के पास रहे चार बैग से कुल 335 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के खंदकपर निवासी स्व प्रेमचंद साव के पुत्र कुंदन कुमार एवं राजगीर थाना क्षेत्र के स्व नरेश साव के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे धनबाद से बिहारशरीफ बिक्री के लिए शराब लेकर जा रहे थे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस मौके पर उत्पाद एएसआई दिनेश कुमार,उत्पाद सिपाही एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है