ग्रामीणों को करना पड़ रहा है भारी परेशानी का सामना
प्रतिनिधि, गोविंदपुर
गोविंदपुर पंचायत के बाराटांड़ और झारखंड राज्य के कटैया गांव को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग रविवार को पूरी तरह बाधित हो गया.दरअसल दर्शन गांव स्थित यह पुल अचानक ध्वस्त हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह पुल काफी समय से जर्जर अवस्था में था, रविवार को अचानक यह पुल अचानक ढह गया, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. इस पुल के माध्यम से बाराटांड़ और कटैया गांव के बीच लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय की जाती थी. प्रतिदिन कई लोग इस मार्ग से दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों से आवागमन करते थे. अब पुल टूट जाने से लोग लंबा चक्कर लगाकर वैकल्पिक रास्ते से यात्रा करने को मजबूर हैं. ग्रामीण द्वारिक यादव, अशोक यादव, अरुण कुमार, कृष्णा प्रसाद यादव का कहना है कि इस मार्ग से विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं, मरीजों और किसानों को भारी दिक्कत हो रही है. वाहन चालकों को भी लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. आपातकालीन सेवाओं पर भी इसका गंभीर असर पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द अस्थाई पुल की व्यवस्था की जाए और स्थायी पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

