– एडमिट कार्ड चार से कर सकते हैं डाउनलोड -परीक्षा केंद्र से संबंधित विस्तृत जानकारी आठ सितंबर से उपलब्ध होगी संवाददाता, पटना बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. परीक्षा 10 सितंबर (बुधवार) को राज्य के 11 जिलों में अवस्थित 195 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. आयोग ने बताया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड चार सितंबर से आयोग की वेबसाइट https://bpsconline.bihar.gov.in से डाउनलोड किये जा सकेंगे. वहीं, परीक्षा केंद्र से संबंधित विस्तृत जानकारी आठ सितंबर से उपलब्ध होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटे पूर्व यानी सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. 11 बजे तक ही केंद्र पर प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षार्थी अधिकतम तीन पुस्तक केंद्र के अंदर ले जा सकते हैं: बीपीएससी ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा में पुस्तक सहित प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षार्थी चाहे तो अपने साथ पुस्तक ले जा सकते हैं. प्रत्येक खंड के लिए एक ही पुस्तक ले जाने की छूट होगी. परीक्षार्थी अपने साथ अधिकतम तीन पुस्तक एक सामान्य ज्ञान के लिए, एक गणित के लिए और एक सामान्य विज्ञान के लिए परीक्षा भवन में पुस्तकें ले जा सकते हैं. गाइड, हस्तलिखित नोट्स और फोटोकॉपी ले जाना पूरी तरह वर्जित रहेगा. केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना सख्त वर्जित है. परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार पाये जाने पर संबंधित परीक्षार्थी को आगामी पांच वर्षों तक आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जायेगा. शिकायत व्यवस्था आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की शिकायत अभ्यर्थी परीक्षा समाप्ति के 48 घंटे के भीतर आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर शपथ पत्र के साथ दर्ज कर सकते हैं. बिना शपथ पत्र वाली शिकायतों पर विचार नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

