बोकारो, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) शताब्दी वर्ष के निर्धारित कार्यक्रम की कड़ी में बुधवार को बोकारो महानगर के सुभाष नगर (चास) के साहू मार्केट बस्ती, विवेकानंद नगर के रानी पोखर बस्ती, वीर सावरकर नगर के मेन रोड बस्ती व सिदो-कान्हू नगर के गोलबेंदी व खमारबेंदी में विजयादशमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुभाष नगर (चास) के साहू मार्केट बस्ती में विभिन्न प्रकार के शस्त्र का पूजन महानगर संघचालक रंजीत वर्णवाल व बौद्धिककर्ता डाॅ नरेंद्र कुमार राय की ओर से किया गया. पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया. सुभाषित, अमृत वचन व एकल गीत के बाद डाॅ नरेंद्र कुमार राय ने बौद्धिक दिया. इसके बाद पूर्ण गणवेश स्वयंसेवकों का पथ संचलन हुआ, जो साहू मार्केट शाखा से वमनिया गली, सदर बाजार, चेक पोस्ट, बाईपास होते हुए पुनः शाखा पंहुचे. पथ संचलन के दौरान राष्ट्र सेविका समिति व नागरिक बंधु की ओर से पुष्प वर्षा की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर संघ चालक मधुकर, नगर कार्यवाह अशोक विद्यार्थी, प्रार्थनावाचक दीपक जालान, बस्ती प्रमुख गणेश, संजीत, व्यवस्था प्रमुख विकास कुमार, गौरीशंकर, अवधेश, मिंटू, रवि प्रकाश, सुरेंद्र व अन्य मौजूद थे. वहीं, विवेकानंद नगर(सेक्टर 08, 09 व 11) के रानी पोखर बस्ती में शिव मंदिर के पास श्री विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में बस्ती प्रमुख बलराम महतो, नगर कार्यवाह मधुसूदन गोपालन, नगर बौद्धिक प्रमुख उपेंद्र विद्यार्थी, नगर संपर्क प्रमुख अशोक कुमार, महानगर धर्म जागरण प्रमुख अरुण केसरी के साथ रानी पोखर बस्ती के कई सज्जन वृंद मौजूद थे. कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक पीयूष, प्रार्थनावाचक-अश्वनी आनंद, सुभाषित- प्रवीण, अमृत वचन- पूर्व, सामूहिक गीत मधुसूदन व एकल गीत अशोक कुमार ने प्रस्तुत किया. अवधेश चौधरी ने बौद्धिक दिया. बौद्धिकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संघ के 100 वर्षों तक राष्ट्र साधना किए गए कार्य के बारे में बताया. संघ के स्वयंसेवकों के लिए राष्ट्र प्रथम है, इस विषय संबंध में जानकारी दी. बौद्धिककर्ताओं ने कहा कि समाज से प्रत्यक्ष जुड़ाव को विशेष महत्व दिया गया है. आने वाले वर्ष में चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. संघ की ओर से निर्धारित पंच प्रण पर चर्चा करते हुए स्व के भाव, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण व नागरिक कर्तव्य के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

