जैनामोड़, जैनामोड़ में बुधवार को आदिवासियों के विभिन्न संगठनों की बैठक हुई. अपने हक ओर अधिकार को बचाने के लिए रणनीति बनायी गयी. इस दौरान विभिन्न आदिवासी संगठन के अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार दिये. जहां सभी लोगों ने कहा कि किसी भी कीमत पर कुड़मी को आदिवासी में शामिल नहीं होने देंगे.
आठ अक्तूबर को पहुंचेंगे जिला मुख्यालय
अमित सोरेन ने कहा कि आठ अक्तूबर को नौ प्रखंड के आदिवासी व विभिन्न आदिवासी संगठन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में आदिवासी महिला व पुरुष ढोल नगाड़ों व पारंपरिक हथियारों के साथ मुख्यालय पहुचेंगे ओर अपना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई आदिवासी को कमजोर समझता है, तो वे गलत है. आदिवासी शांतिप्रिय लोग हैं. उसे उत्साकाने का प्रयास न करें. मौके पर सोहराय हांसदा, अजय किस्कू, अजित मुर्मू, सोहन मुर्मू, विनय मुर्मू, संजय मुर्मू, तुलसी मरांडी, हरि मुर्मू, लालजी सोरेन, काली मांझी, अजित किस्कू, शिवधन मुर्मू समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

